शुक्रवार काे करवा चाैथ पर पति की लंबी आयु की कामना के लिए घर-घर में पत्नियाें ने निर्जला व्रत रखा. इस माैके पर ये 2 कहानियां समाज में सामने आईं. इसमें पति ने पत्नी काे ताे पत्नी ने पति काे अपनी किडनी देकर जान बचाई.पाली में ये दाेनाें परिवार आज खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. पाली में न्यू शक्ति नगर (सर्वाेदय नगर) में रहने वाले 35 साल के सतीश वाल्मीकि की शादी साल 2018 में आगेवा गांव (जैतारण) की रहने वाली संगीता से हुई थी. दाेनाें की लाइफ अच्छे से कट रही थी. सतीश नगर निगम पाली में सफाईकर्मी हैं और संगीता हाउस वाइफ. शादी के एक साल बाद 2019 की बात है. सतीश काे कमजाेरी रहने लगी और बाॅडी में सूजन आने लगी. उसने जाेधपुर एम्स में डाॅक्टर काे चेक करवाया. पता चला कि सतीश की दाेनाें किडनी फेल हाे चुकी है. ये सुनकर पूरे परिवार के हाेश उड़ गए. संगीता की आंखाें से ताे आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.इस मुश्किल समय में भी संगीता ने हार नहीं मानी और खुद काे संभालते हुए पति से बाेली- आप चिंता न करें. आपकाे कुछ नहीं हाेगा. हम बड़े से बड़े डाॅक्टर से इलाज करवाएंगे. जरूरत पड़ी ताे मैं अपनी किडनी डाेनेट कर दूंगी. पत्नी के ये शब्द सुन कर सतीश में नई ऊर्जा भर गई.