छत्रपति संभाजी महाराज के नाम से मिला सम्मान मेरे लिए सर्वोच्च प्रेरणा

11 Oct 2025 15:05:17
bsbf
बावधन, 10 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

छत्रपति संभाजी महाराज राष्ट्रीय शिक्षणरत्न पुरस्कार मेरे लिए केवल सम्मान नहीं है, बल्कि यह शिक्षा और समाजसेवा में एक निष्ठावान योद्धा की तरह निरंतर समर्पित रहने की प्रेरणा भी देता है. यह मेरे जीवन का सर्वोच्च सम्मान है, जो मेरे कार्य को नई दिशा और सामाजिक जिम्मेदारी का बोध कराता है, ऐसे शब्दों में सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं उन्होंने इस सम्मान के लिए डॉ. शरद गोरे और अखिल भारतीय मराठी साहित्य परिषद का भी हृदय से आभार व्यक्त किया है. शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया को ‌‘छत्रपति संभाजी महाराज राष्ट्रीय शिक्षणरत्न पुरस्कार' से सम्मानित किया गया. अखिल भारतीय मराठी साहित्य परिषद की ओर से पुणे में आयोजित छत्रपति संभाजी महाराज मराठी साहित्य सम्मेलन के अवसर पर यह सम्मान प्रदान किया गया. इस अवसर पर प्रसिद्ध अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह और रोहित रॉय, परिषद के अध्यक्ष डॉ. शरद गोरे, साहित्यकार किशोर टिळेकर, संतोष नारायणकर, सूर्यकांत नामुगड़े, अमोल कुंभार, विजया गायकवाड़ सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों समेत सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के कार्यकारी अधिकारी अक्षित कुशाल, विभिन्न संस्थानों के प्राचार्य, प्राध्यापक, विद्यार्थी और अन्य मान्यवरों की उपस्थिति में यह सन्मान समारोह संपन्न हुआ. डॉ. चोरडिया के शिक्षा, समाजसेवा और अनुसंधान के क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे बहुमूल्य योगदान को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया गया. डॉ. शरद गोरे ने कहा, प्रा. डॉ. संजय बी. चोरडिया का कार्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है. उन्होंने शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का प्रभावी माध्यम बनाया है.  
 
Powered By Sangraha 9.0