अग्रवाल समाज हड़पसर द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर कार्यक्रम संपन्न

12 Oct 2025 15:36:22

vdv
हड़पसर, 11 अक्टूबर (आ.प्र.)

अग्रवाल समाज हड़पसर द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती गत दिनों हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर समाज के सभी बच्चों, युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ जनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों की डांस प्रतियोगिता से हुई, जिसमें नन्हे कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया. इस अवसर पर दीर्घकाल से समाज सेवा में योगदान देने वाले वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया. इस सम्मान कार्यक्रम ने उपस्थित जनसमूह को भावुक कर दिया और युवाओं को अपने बुजुर्गों के प्रति सम्मान भाव रखने की प्रेरणा दी. समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजेश अग्रवाल ने समाज में हो रहे सामाजिक एवं सांस्कृतिक बदलावों पर चिंता प्रकट की और विशेष रूप से युवाओं और बच्चों को जागरूक, जिम्मेदार एवं संस्कारवान बनने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम के अंत में महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती बड़े धूमधाम से की गई. इस आयोजन की सफलता में अग्रवाल समाज हड़पसर के युवाओं और अग्रवाल सखी मंच हड़पसर की महिलाओं की सक्रिय भूमिका रही. विशाल अग्रवाल के नेतृत्व और प्रयासों से यह आयोजन बड़े पैमाने पर सफल व प्रेरणादायक बन सका. इसके साथ समाज के सभी सदस्यों ने भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन नियमित रूप से करते रहने का संकल्प लिया.
Powered By Sangraha 9.0