मुंबई, 11 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 10 से 11 जनवरी 2026 तक लोनावला के कार्ला स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस में आयोजित किया जायेगा. यह परिचय सम्मेलन साल में एक बार किया जाता है और इस सम्मेलन में युवक-युवतियों को अपनी इच्छा के अनुसार अपने जीवनसाथी को चयन करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा, यह जानकारी संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डालचंद गुप्ता ने दी. संस्थापक अध्यक्ष डालचंद गुप्ता ने आगे बताया कि इस परिचय सम्मेलन में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा और इसमें सी.ए, सी.एस, डॉक्टर, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, एम.बी.ए, पायलेट, वकील, बिजनेसमैन व समाज के उच्च शिक्षा प्राप्त युवक-युवती शामिल हो सकते हैं. रजिस्ट्रेशन ‘पहले आओ-पहले पाओ' पर आधारित होगा. इसके अतिरिक्त सम्मेलन में अभिभावकों के साथ प्रत्याशी का आना अनिवार्य है. इसके साथ वे 3100 रुपये देकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. यह सम्मेलन को बहुत सारे टेस्टिमोनियल मिले जिससे संस्था को पता चला कि इस परिचय सम्मेलन द्वारा बहुत सारे रिश्ते हुए हैं और सम्मेलन में जो काउंसिलिंग या परामर्श सत्र होते हैं, उससे युवक-युवतियों के मन की अनेक शंकाएं दूर होती है. परामर्श सत्र में युवक-युवतियां एक दूसरे से अनेक विषय पर चर्चा करते है, जिससे उनकी हिचक दूर हो जाती है, जिससे रिश्ते तय होने में आसानी होती है. संस्था उपाध्यक्ष रमण अग्रवाल और संजय गुप्ता ने कहा कि सम्मेलन में एक परिचय पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा, जिसमें 1200 से अधिक युवक- युवतियों का बायोडेटा होगा, इसमें एमआरआई की भी जानकारी शामिल होंगी. ज्यादा से ज्यादा अग्रवाल युवक- युवतियों को इस परिचय सम्मेलन का लाभ मिले, यह मुख्य उद्देश्य है. संस्था की महिला अध्यक्ष शोभा अग्रवाल और संयोजिका ज्योति गोयल ने सभी अग्रबंधुओं से आग्रह किया है कि वे इस परिचय सम्मेलन की जानकारी सभी अग्रबंधुओं से साझा करें ताकि समाज के ज्यादा से ज्यादा युवक- युवती इस अवसर का लाभ उठा सकें. इसके साथ संस्था के भायंदर समिति के संयोजक नंदू पोद्दार और संदीप चिरानिया ने बताया कि सभी अभिभावक अपने विवाह योग्य बच्चों का बायोडेटा संस्था के ई-मेल-info@madhursathi. com पर भेज सकते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी के लिए नीता शाह से 9699054544, 9920646646 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. संस्था के ठाणे समिति अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल और रामानंद अग्रवाल ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में विवाह योग्य अग्रवाल युवक- युवती शामिल होकर सुनहरे अवसर का लाभ उठायें.