मानसिक स्वास्थ्य हेतु मानव श्रृंखला व नुक्कड़ नाटक का आयोजन

12 Oct 2025 15:34:30

vsd
पुणे, 11 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

महाराष्ट्र मानसिक स्वास्थ्य संस्थान ने वेिश मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जंगली महाराज रोड पर मानव श्रृंखला और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. इस पहल का उद्देश्य समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना था. इस पहल में संस्थान के अधिकारियों, छात्रों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भाग लिया. उल्लेखनीय है कि उड़ान फाउंडेशन और सूर्यदत्त कॉलेज, बावधन ने भी इस पहल में सक्रिय रूप से भाग लिया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मानसिक रोगों के बारे में भय, भ्रांतियों और सामाजिक कलंक को दूर करने का प्रयास किया गया. कार्यक्रम में महाराष्ट्र मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक डॉ. अजय चंदनवाले उपस्थित थे. उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया और समाज के हर वर्ग से इस विषय को संवेदनशीलता से देखने की अपील की.  
Powered By Sangraha 9.0