प. रेलवे द्वारा सुगम रेल : लिफ्ट/एस्केलेटर की रियल टाइम डिजिटल मॉनिटरिंग शुरू

12 Oct 2025 15:16:52
vsdvs
 मुंबई, 11 अक्टूबर (वि.प्र.)

पश्चिम रेलवे ने डिजिटल गवर्नेंस और यात्री सुरक्षा की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए सुगम रेल नामक एक सॉफ्टवेयर आधारित डिजिटल मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया है. पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता की उपस्थिति में शुरू किया गया यह प्लेटफॉर्म, भारतीय रेलवे पर अपनी तरह का पहला ऐसा सिस्टम है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सुगम रेल को लिफ्टों, एस्केलेटरों और अर्थिंग पिट्स की रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए डिजाइन किया गया है. पहले यह पर्यवेक्षण मैनुअल रजिस्टरों पर निर्भर था, जिससे खराबी का पता लगाने और रिपोर्टिंग में देरी होती थी. इस डिजिटल डैशबोर्ड के तहत अब पश्चिम रेलवे के 470 से अधिक लिफ्ट/ एस्केलेटर और लगभग 21,500 अर्थिंग पिट्स चौबीसों घंटे निगरानी में रहेंगे. यह प्रणाली स्वचालित रूप से खराबी या अतिदेय निरीक्षणों को चिह्नित करेगी, जिससे वरिष्ठ अधिकारियों को उच्च अनुपालन के साथ समय पर हस्तक्षेप करने में मदद मिलेगी. यह पहल यात्रियों की सुविधा, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए, और सुरक्षा को बढ़ाएगी. अर्थिंग प्रतिरोध की संरचित निगरानी विद्युत खतरों को रोकने और स्टेशनों पर सुरक्षा मानकों के कड़ाई से पालन को सुनिश्चित करने में सहायक होगी. सुगम रेल सुरक्षित, स्मार्ट और जवाबदेह रेल संचालन के लिए पश्चिम रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
Powered By Sangraha 9.0