अफगानिस्तान के सैन्य अभियान में 65 पाकिस्तानी सैनिकाें की माैत हाे गई. 25 पाकिस्तानी चाैकियाें पर अफगानिस्तान ने कब्जा भी कर लिया है. दाेनाेें ओर से सीमा पर रातभर गाेलीबारी हुई.50 से ज्यादा सैनिकाें के घायल हाेने का दावा किया गया है. सूत्राें के अनुसार ड्राेन से भी हमले हाेने की खबर है. वहीं पाक ने भी अफगानिस्तान के कई सैनिकाें काे मारे जाने का दावा किया है.इस हमले के बीच अफगानिस्तान ने कहापाकिस्तान बार-बार सीमा का उल्लंघन कर हमले कर रहा है और इसके साथ ही आईएसआईएस के आतंकियाें काे पनाह दे रहा है. अफगानिस्तान ने कहा इसी के तहत हमने उसे मुंहताेड़ जवाब दिया है. वहीं पाकिस्तानी पीएम ने कहा-अफगानिस्तान अपनी हद में रहे वर्ना उसे कड़ा सबक सिखाएंगे.समुद्री अरब तथा कतर द्वारा अपील के बाद दाेनाें देशाें ने गाेलीबारी राेकी, लेकिन तनाव बरकरार है.
विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा- हमारा ऑपरेशन आधी रात काे खत्म हाे गया. अगर पाकिस्तान ने फिर से अफगानिस्तान सीमा का उल्लंघन किया, ताे हमारी सेना देश की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है.अफगान अधिकारियाें ने पाकिस्तान पर राजधानी काबुल और देश के पूर्वी इलाके के एक बाजार पर बमबारी करने का आराेप लगाया था. हालांकि, पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली थी.तालिबान ने पाकिस्तान पर आराेप लगाया है कि वह अपनी जमीन पर आईएसआईएस के आतंकियाें काे शरण दे रहा है. मुजाहिद ने इन आतंकियाें काे अफगानिस्तान समेत पूरी दुनिया के लिए खतरा बताते हुए उन्हें पाकिस्तान से निकालने या अफगानिस्तान के हवाले करने के लिए कहा.
तालिबान प्रवक्ता ने बताया कि अफगानिस्तान ने अस्थिरता फैलाने वाले सभी तत्वाें काे खत्म कर दिया था, लेकिन अब उनके नए ठिकाने पाकिस्तान के पख्तूनख्वा इलाके में बना दिए गए हैं. उन्हाेंने आराेप लगाया कि इन ठिकानाें पर कराची और इस्लामाबाद एयरपाेर्ट के जरिए नए लड़ाकाें काे लाया जा रहा है और यहीं पर उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है.मुजाहिद ने यह भी दावा किया कि ईरान और रूस में हुए हमलाें की याेजना भी इन्हीं पाकिस्तानी ठिकानाें से बनाई गई थी. उन्हाेंने कहा, पाकिस्तानी गृह मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अफगानिस्तान काे भी भारत की तरह मुंहताेड़ जवाब दिया जाएगा, ताकि वह पाकिस्तान की ओर बुरी नजर से देखने की हिम्मत न कर सके. गृह मंत्री माेहसिन नकवी ने कहा है कि हालिया हमलाें के बाद पाकिस्तान चुप नहीं बैठेगा. ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा.