मंधाना ने 5000 वनडे रन पूरे कर रिकाॅर्ड बनाया

13 Oct 2025 22:22:14
 
 
 


cricket
भारतीय महिला टीम की उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना रविवार काे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्हाेंने 80 रनाें की शानदार पारी खेलकर रिकाॅर्ड्स की झड़ी लगा दी. बाएं हाथ की बल्लेबाज ने वनडे में 5000 रन पूरे कर लिए और दुनिया में पांचवीं व भारत के लिए ऐसा करने वाली दूसरी बल्लेबाज बन गईं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला विश्व कप का 13वां मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टाॅस जीतकर मेजबानाें काे पहले बल्लेबाजी का न्याेता दिया है.
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने भारत काे दमदार शुरुआत दिलाई. दाेनाें के बीच पहले विकेट के लिए 155 रनाें की साझेदारी हुई. इस दाैरान मंधाना ने 46 और प्रतिका ने 69 गेंदाें में अर्धशतक पूरे किए. मंधाना ने अपने 33वें वनडे अर्धशतक के साथ तमाम उपलब्धियां हासिल कर लीं. वह सबसे पहले एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरे करने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनीं. इसके बाद उन्हाेंने वनडे में 5000 रन भी पूरे कर लिए. ऐसा करने वाली वह दुनिया की पांचवीं और भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गईं. इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में 5000 रन बनाए थे. 29 वर्षीय मंधाना वनडे में पांच हजार रन बनाने वाली सबसे युवा महिला बल्लेबाज हैं.
 
Powered By Sangraha 9.0