फर्जी तरीके से 53 लाख रुपये निकालने के आराेप में जेल अकाउंटेंट सहित 4 गिरफ्तार

13 Oct 2025 22:04:21
 
 

crime 
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की पुलिस ने जिला कारागार के सरकारी खाते से पैसा निकालने के मामले में बड़ा खुलासा किया है. इस मामले में आजमगढ़ जिला कारागार में जेल कैदियाें एवं जेल के कर्मचारियाें ने मिलकर 52 लाख 85 हज़ार रुपये की फर्जी तरीके से निकासी की है इसमें जेल अकाउंटेंट और जेल की चाैकीदार की संलिप्तता पाई गई है. आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि जेल कैदियाें ने जेल के इन दाेनाें कर्मचारियाें के साथ मिलकर जेल अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर से यह सारे पैसे निकाले और आपस में बांट लिए.
 
Powered By Sangraha 9.0