तलेगांव दाभाड़े, 12 अक्टूबर (आ.प्र.) छंदोगामात्य अंतर्राष्ट्रीय मंच सम्मान का हाल ही में एक सस्नेह साहित्यकला महोत्सव कार्यक्रम लायंस क्लब तलेगांव दाभाड़े के विवेकानंद हॉल में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में हिन्दी, मराठी गाने, कविताएं, अलक, अभंग, गजल, भजन, मिमिक्री, लोकगीत, लावणी आदि प्रस्तुत किये गये. इसमें कुल 140 कलाकार एवं साहित्यकार शामिल हुए. इस अवसर पर शरदेन्दु शुक्ला ‘शरद' (राष्ट्रीय कवि) ने कार्यक्रम के आयोजक अमरदीप सुनंदा पंढरीनाथ मखामले को बधाई दी. उन्होंने अपनी व्यंग्य कविता से सबको प्रभावित किया. कार्यक्रम को लायंस क्लब के चेयरमैन मनोहर दाभाडे, अध्यक्ष राजेंद्र झोरे और चंद्रकांत थिटे ने आर्थिक रूप से सहयोग किया. इसके अतिरिक्त स्थानीय तन्नू-मन्नू किड्स शोरूम द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया. इस दौरान वरिष्ठ साहित्यिका स. विमलताई यशवंतराव बागड़े के म्यूजिक एलबम के लिंक का अनावरण राष्ट्रीय हास्य व्यंग कवि शरदेंदु शुक्ला ‘शरद' के हाथों हुआ.