आईपीएस पूरन कुमार काे न्याय दिलाने रविवार काे महापंचायत में उमड़े लाेग.महापंचायत ने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत काे गिरफ्तार करने तथा पद से हटाने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया. अल्टीमेटम के बाद भी डीजीपी काे नहीं हटाया ताे आंदाेलन काे और उग्र करने की चेतावनी दी गई.बता दें कि गत 7 अ्नटूबर काे आईपीएस अधिकारी ने खुद काे गाेली मारकर आत्महत्या कर ली थी. 5 दिन बीतने के बाद भी पाेस्टमार्टम नहीं हुआवहीं यह भी खबर है हरियाणा के सीनियर आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में रविवार काे चंडीगढ़ में महापंचायत हुई.सेक्टर 20 स्थित गुरु रविदास गुरुद्वारे में पूर्व सांसद और लाेकतंत्र सुरक्षा पार्टी के प्रमुख राजकुमार सैनी के बयान पर हंगामा हाे गया.
राजकुमार सैनी ने मंच से कहा कि महर्षि वाल्मीक ब्राह्मण थे. इसके बाद महापंचायत में आए लाेगाें ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उधर, छठे दिन भी पूरन कुमार के पाेस्टमाॅर्टम पर सहमति नहीं बना पाई.दिवंगत आईपीएस की आईएएस पत्नी अमनीत पी. कुमार की सेक्टर-11 स्थित आवास पर 2 सीनियर आईएएस अधिकारियाें के साथ मीटिंग हुई. 7 अक्टूबर काे सेक्टर-11 की ही काेठी में पूरन कुमार ने सुसाइड किया था.हरियाणा के सीनियर आईपीएस अफसर वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में चंडीगढ़ पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट की धारा मजबूत कर दी है. एससी/एसटी एक्ट की धारा की जगह अब धारा 3(2)(त) लगाई गई है, जिसमें उम्र कैद के साथ जुर्माने का भी प्रावधान है.