जैन मुनि नीलेशचंद्र द्वारा पार्टी स्थापना की घाेषणा

13 Oct 2025 22:35:26
 

jain 
 
पिछले कुछ दिनाें में ठाकरे बंधुओं के बीच मुलाक़ाताें का सिलसिला जारी है. इस बीच वहीं मनसे प्रमुख राज ठाकरे रविवार काे फिर ‘माताेश्री’ पहुंचे. आगामी स्थानीय निकाय चुनावाें काे देखते हुए यह मुलाक़ात काफी अहम मानी जा रही है.शनिवार काे ही जैन मुनि नीलेशचंद्र ने पार्टी की स्थापना कर मुंबई मनपा चुनाव लड़ने की घाेषणा की थी. इससे ने ठाकरे बंधुओं की मुलाक़ात काे अहमियत मिली है.राज ठाकरे के इस अचानक दाैरे ने राजनीतिक गलियाराें में चर्चाओं का माहाैल गर्म है. पूरा राज्य इस बात पर नज़र गड़ाए हुए है कि क्या दाेनाें भाई सिर्फ पारिवारिक ही नहीं, बल्कि राजनीतिक मुद्दाें पर भी चर्चा करेंगे. इस बात काे लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या शिवसेना ठाकरे गुट और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मनपा चुनावाें का सामना करने के लिए फिर से एक साथ आएंगे.राज ठाकरे ने कहा कि राज ठाकरे अपनी मां के साथ उद्धव ठाकरे से मिले हैं.मैं अपने परिवार के साथ आया हूं. मेरी मां मेरे साथ हैं. यह एक पारिवारिक मुलाक़ात है. राज ठाकरे के ‘माताेश्री’ में बढ़ते दाैराें से इस बात के साफ संकेत मिल रहे हैं कि मनसे और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट एक साथ आएंगे.
Powered By Sangraha 9.0