अंतिम सांस तक माेदी के साथ रहूंगा: मांझी

13 Oct 2025 22:17:50

gg
 
एनडीए के सहयाेगी और हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि वे अपनी अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के साथ रहेंगे. उन्हाेंने कहा कि बिहार में बहार हाेगी, नीतीश संग माेदीजी की सरकार हाेगी. बताया जा रहा है कि सीट बंटवारे पर हम से बात बन गई है. सूत्राें के मुताबिक हम काे 6 सीटें मिलेंगी. सीट शेयरिंग काे लेकर दिल्ली में बैठक हुई थी. इसमें जीतनराम मांझी शामिल हुए थे. इसके बाद उन्हाेंने अपने साेशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर एक पाेस्ट में कहा कि अभी मैं पटना निकल रहा हूं, वैसे एक बात बता दूं. मैंने पहले भी कहा था और आज फिर कह रहा हूं कि मैं जीतनराम मांझी अपनी अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री माेदी के साथ रहूंगा. बिहार में बहार हाेगी, नीतीश संग माेदीजी की सरकार हाेगी.सूत्राें के मुताबिक, सीट बंटवारे काे लेकर हम से बात बन गई है. बीजेपी के शीर्ष नेताओं से बातचीत के बाद जीतनराम मांझी मान गए हैं.
 
बताया जा रहा है कि हम काे 6 विधानसभा सीटें देने पर सहमति बनी है, इतना ही नहीं, भविष्य में एक एमएलसी सीट भी मिलेगी.
सहमति बनने के बाद जीतनराम मांझी पटना के लिए निकल गए.समाचार एजेंसी के मुताबिक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) ने आगामी विधानसभा चुनावाें के लिए सभी सीटाें पर अपने उम्मीदवाराें के नाम तय कर लिए हैं. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि 4 माैजूदा विधायकाें के टिकट काटे जा सकते हैं. जेडीयू के वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पार्टी राज्य विधानसभा की 243 सीटाें में से 103 सीटाें पर चुनाव लड़ सकती है, हालांकि इसकी औपचारिक घाेषणा एनडीए के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उचित समय पर की जाएगी. जेडीयू नेता ने कहा कि जिन सीटाें पर हम चुनाव लड़ेंगे, वाे तय कर ली गई हैं. उम्मीदवाराें के नाम भी तय कर लिए गए हैं. चार खराब प्रदर्शन करने वाले माैजूदा विधायकाें की जगह नए चेहरे उतारे जाएंगे.
Powered By Sangraha 9.0