नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज पर 17 कराेड़ साइबर हमले हाे रहे !

13 Oct 2025 22:42:48
 

NSE 
 
नेशनल स्टाॅक ए्नसचेंज पर हर राेज 15 से 17 कराेड़ साइबर हमले हाे रहे हैं. लेकिन साइबर याेद्धाओं की टीम 24 घंटें मुस्तैद हाेकर इन सारे हमलाें काे फेल कर रही है. एनएसई के सीनियर अधिकारी ने यह सनसनीखेज चाैंकाने वाला दावा किया है.एडवांस्ड साॅफ्टवेयर और भारी सतर्कता बरतने के कारण साइबर ठगाें के प्रयासाें पर पानी फिर रहा है.अगर इस कार्य में थाेड़ी भी लापरवाही हाेती है ताे ट्रेडिंग ठप हाेने का भारी खतरा है. नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) काे राेज लगभग 17 कराेड़ साइबर हमलाें का सामना करना पड़ता है. ऐसे में बिना अड़चन के ट्रेडिंग सुनिश्चित करने के लिए एक्सचेंज काे चाैबीस घंटे काम करने के लिए साइबर याेद्धाओं की एक समर्पित टीम की आवश्यकता हाेती है.एनएसई काे ऑपरेशन सिंदूर के दाैरान एक दिन में सबसे अधिक 40 कराेड़ साइबर हमलाें का सामना करना पड़ा था. इसे डीडीओएस सिमुलेशन के रूप में डिजाइन किए गया था.
 
हालांकि, साइबर हमलावर कर्मियाें, मशीनाें और एडवांस्ड टेक्नाेलाॅजीज के समन्वित प्रयासाें के कारण काेई नुकसान नहीं पहुंचा पाए.एनएसई के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार एक्सचेंज पर हर दिन लाखाें साइबर हमले हाेते हैं.लेकिन हमारी तकनीकी टीमें, उनका सिस्टम और तकनीक विशेष साॅफ्टवेयर का उपयाेग करके चाैबीसाें घंटे इन हमलाें का मुकाबला करती हैं. उन्हाेंने कहा कि साइबर हमलाें की संख्या प्रतिदिन 15 से 17 कराेड़ के बीच है, जिससे टीमाें और सिस्टम्स के लिए यह कार्य बेहद चुनाैतीपूर्ण हाे जाता है. दाेनाें साइबर सुरक्षा केंद्राें की तकनीकी टीमें लगातार सक्रिय रहती हैं और फाइनेंशियल मार्केट के इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़े पैमाने पर हाेने वाले हमलाें काे बेअसर करने और उन्हें राेकने के लिए एडवांस्ड साॅफ्टवेयर से लैस हैं. अधिकारी के अनुसार तकनीकी रूप से दक्ष कर्मियाें, मशीनाें और तकनीक से युक्त मजबूत साइबर सुरक्षा संरचना, एनएसई के संचालन काे सुरक्षित बनाती है.एनएसई ने अपने ऑपरेशन के लिए मजबूत आंतरिक साइबर सुरक्षा उपाय लागू किए हैं और एनएसई एकेडमी के जरिए एक साइबर सुरक्षा बेसिक ट्रेनिंग प्राेग्राम भी चलाया जाता है.
Powered By Sangraha 9.0