महाप्रबंधक ने मध्य रेल के 11 कर्मियाें काे ‘संरक्षा पुरस्कार’से सम्मानित किया

13 Oct 2025 22:41:01
 
 

Railway 
 
मध्य रेल के महाप्रबंधक विजय कुमार ने 07.10.2025 काे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई में आयाेजित एक समाराेह में 11 कर्मचारियाें काे उनके उत्कृष्ट सुरक्षा कार्याें के लिए संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया. यह पुरस्कार कर्मचारियाें की ड्यूटी के दाैरान असाधारण सतर्कता और ट्रेन संचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने के उनके महत्वपूर्ण याेगदान के लिए दिया गया.पुरस्कार प्राप्त करने वालाें में मुंबई, पुणे, साेलापुर, नागपुर और भुसावल मंडलाें के कर्मचारी शामिल थे, जिनमें माेटरमैन,लाेकाे पायलट, प्वाइंट्समैन, ट्रैक मेंटेनर, आरपीएफ के सहायक उप-निरीक्षक और यांत्रिक विभाग के तकनीशियन/सहायक शामिल थे. प्रत्येक पुरस्कार विजेता काे एक मेडल, प्रशंसा प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र और 2000/- का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया. महाप्रबंधक ने कर्मचारियाें की सराहना करते हुए कहा कि उनका समर्पण अन्य कर्मचारियाें काे भी प्रेरित करेगा, जिससे यात्रियाें और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित हाेगी. अतिरिक्त महाप्रबंधक प्रतीक गाेस्वामी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0