कॉसमॉस बैंक की माटुंगा शाखा का स्थानांतरण

13 Oct 2025 15:01:20

vdsv


पुणे, 12 अक्टूबर (आ.प्र.)

कॉसमॉस बैंक की माटुंगा शाखा को हाल ही में माटुंगा पूर्व में भाऊ दाजी रोड पर पलाई रेजीडेंसी के विशाल परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया. स्थानांतरित शाखा का उद्घाटन बैंक के निदेशक सचिन आप्टे और अध्यक्ष एडवोकेट प्रह्लाद कोकरे की उपस्थिति में किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ निदेशक श्री प्रवीण कुमार गांधी, निदेशक श्रीमती अनुश्री मालगांवकर सहित बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0