येरवड़ा, 12 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के तत्वावधान में चंडीगढ़ में आयोजित भव्य राष्ट्रीय सम्मेलन में समाज के सैकड़ों प्रतिनिधियों, उद्योगपतियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवा सदस्यों की उपस्थिति में नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें पुणे के संजय (प्रिंस) कृष्णमुरारी अग्रवाल को संगठन का राष्ट्रीय मंत्री नियुक्त किया गया. संगठन के चेयरमैन प्रदीप मित्तल, नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुलभूषण मित्तल, राष्ट्रीय सचिव राजेश भारुका आदि की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि संजय अग्रवाल लंबे समय से अग्रवाल समाज के लिए कार्यरत हैं और उन्होंने विभिन्न राज्यों में समाज को संगठित करने, व्यापारिक नेटवर्क को जोड़ने तथा युवाओं में नेतृत्व की भावना विकसित करने में अहम भूमिका निभाई है. बताया गया कि समाज के प्रति संजय (प्रिंस) अग्रवाल की वर्षों से चली आ रही निष्ठा, नेतृत्व क्षमता, सेवा भाव और संगठनात्मक कौशल को देखते हुए यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. इसी सम्मेलन में पुणे के दीपक रामनिवास बंसल को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में चयनित किया गया. दीपक बंसल समाज में शिक्षा, व्यवसायिक सहयोग और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं. पुणे में अग्रवाल बिजनेस कनेक्ट मंच के वो को-फाउंडर है और 8 साल में 1,000 करोड़ का व्यापार व्यवसाय इस मंच के माध्यम से हुआ है. उनके चयन से महाराष्ट्र एवं विशेषकर पुणे के अग्रवाल समाज में हर्ष और गौरव का वातावरण है. कार्यक्रम के दौरान देशभर से आए प्रतिनिधियों ने समाज के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए. संगठन के वरिष्ठ सदस्यों ने व्यापारिक सहयोग मंच, शिक्षा सहायता योजना और समाज के युवाओं के लिए उद्यमिता मार्गदर्शन जैसी योजनाओं पर चर्चा की. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित गणमान्यों ने दोनों समाजसेवियों को हार्दिक बधाई दी और वेिशास जताया कि इनके नेतृत्व में अग्रवाल समाज नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण मित्तल जी ने इस अवसर पर कहा, अग्रवाल समाज की एकता, सेवा और सहयोग की भावना ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. नए पदाधिकारियों के साथ संगठन और सशक्त होकर समाज को नई दिशा देगा.