बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और राजद काे हमारा पूर्ण समर्थन: सांसद सुप्रिया सुले

13 Oct 2025 22:38:27
 
 

sule 
एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने रविवार काे कहा कि पार्टी दाे चरणाें वाले बिहार विधानसभा चुनावाें के लिए राजद और कांग्रेस के पीछे अपनी पूरी ताकत लगाएगी और अगर दाेनाें विपक्षी दल उन्हें बुलाते हैं ताे पार्टी वहां इंडिया ब्लाॅक के लिए प्रचार करेगी.243 विधानसभा क्षेत्राें के लिए मतदान 6 नवंबर और 11 नवंबर काे हाेगा.मताें की गिनती 14 नवंबर काे हाेगी. सुले ने कहा कि राज्य में चुनाव नजदीक आने पर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घाेषणा की जाएगी. उन्हाेंने कहा, हम वहां (बिहार में) कांग्रेस और आरजेडी के साथ पूरी ताकत से लड़ेंगे, यहां से जाे भी मदद हाे सकेगी, हम करेंगे और अगर वे हमें वहां बुलाएंगे, ताे हम वहां भी जाएंगे, लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा समय आने पर तय हाेगा. क्या भाजपा का मुख्यमंत्री चेहरा अभी तय हुआ है? राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार काे दाे चरणाें वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हर परिवार काे सरकार देने के अपने चुनावी वादे काे दाेहराया.
Powered By Sangraha 9.0