बृहदेश्वर मंदिर

13 Oct 2025 22:26:34

temple 
यह मंदिर तमिलनाडु में चाेल साम्राज्य काल में बनाया गया था, इन मंदिर काे यूनेस्काे विश्व धराेहर स्थल घाेषित किया गया है. इसका निर्माण 12वीं शताब्दी में किया गया, और इस सूची में तंजावूर, गंगैकाेण्ड चाेलपुरम और ऐरावतेश्वर मंदिर, कुंभकाेणम भी सम्मिलित हैं. बृहदेश्वर मंदिर तमिलनाडु के तंजाैर में स्थित है, इसे चाेल शासक राजाराज चाेल ने बनवाया था.
Powered By Sangraha 9.0