गुलटेकड़ी/नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) पुणे के जाने-माने व्यवसायी, जयराज ग्रुप के निदेशक डॉ. राजेश शाह को अमेरिका की प्रसिद्ध बर्लिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा सामाजिक उद्यमिता में स्वर्ण पदक के साथ मानद डी. लिट (व्यवसाय प्रबंधन और सामाजिक कार्य) की उपाधि प्रदान की गई है. यह समारोह रविवार (12 अक्टूबर) को दिल्ली में आयोजित किया गया. इस अवसर पर बर्लिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के एक प्रतिनिधियों ने डॉ. राजेश शाह को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक उद्यमिता के क्षेत्र में उनका अद्वितीय योगदान प्रेरणादायक रहा है. मानव जीवन और विभिन्न समुदायों में बदलाव लाने के उनके प्रयास बहुमूल्य हैं. हम डी. लीट पुरस्कार को उनकी अभिनव और प्रभावी पहलों के माध्यम से सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को समर्पित करते हैं. डॉ. राजेश शाह अपने व्यवसाय के साथसाथ सामाजिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य और धार्मिक क्षेत्रों में भी निरंतर सक्रिय हैं. उनके प्रयासों से, पुणे में भारत का पहला भव्य और दिव्य गुजरात भवन-जयराज खेल एवं सम्मेलन केंद्र निर्मित हुआ है. माता-पिता की स्मृति में, उन्होंने पैतृक गांव (पेढामली, जिला मेहसाणा, गुजरात) में 60 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक अस्पताल, ‘कंचन-हीरा आयुर्वेदिक अस्पताल एवं कैंसर अनुसंधान केंद्र' निर्मित किया गया है. वे पूना गुजराती केलवाणी मंडल और इस प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष हैं. साथ ही एच. वी. देसाई नेत्र चिकित्सालय के अध्यक्ष और 110 वर्ष पुरानी संस्था, श्री पूना गुजराती बंधु समाज के प्रबंध न्यासी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.