कैंप, 13 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान (पश्चिमी महाराष्ट्र प्रांत, पुणे जिला) द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए कैंप एजुकेशन सोसायटी को विशेष योगदान पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार केरल के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर द्वारा प्रदान किया गया. इस अवसर पर कैंप एजुकेशन सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष वालचंद संचेती, विलू पूनावाला हाईस्कूल एवं जूनियर कॉलेज के प्रधानाचार्य बडदाल, प्रशासनिक अधिकारी शुभांगी इथापे, विलू पूनावाला प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता जाधव आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर राजेंद्र आर्लेकर ने उपस्थित लोगों को नई शिक्षा नीति के बारे में मार्गदर्शन दिया. कैंप एजुकेशन सोसायटी को पुणे में 141 वर्षों से गरीब छात्रों को शिक्षा प्रदान करने वाला एकमात्र संगठन माना जाता है. बताया गया कि संस्थान को शैक्षिक क्षेत्र में निरंतर गुणवत्ता सुधार, नवीन पहलों के कार्यान्वयन, साथ ही छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.