बिहार चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार काे 71 उम्मीदवाराें की पहली लिस्ट जारी कर दी है. डिप्टी सीएम सम्राट चाैधरी काे तारापुर से और विजय सिन्हा काे लखीसराय से टिकट दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशाेर यादव का टिकट काटा गया है. नंदकिशाेर 5 बार से पटना सिटी से जीतते आ रहे हैं. उनकी जगह पर बीजेपी नेता और हाईकाेर्ट के वकील रत्नेश कुशवाहा काे उतारा है. कुम्हरार से 5 बार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा का भी टिकट कटा है. इनकी जगह संजय गुप्ता काे माैका मिला है. संजय पार्टी में प्रदेश महामंत्री भी रह चुके हैं. लिस्ट में 13 मंत्रियाें और 9 महिलाओं के भी नाम हैं. 71 सीटाें पर पार्टी के 56 विधायक थे. इनमें से 46 काे रिपीट किया है.
10 के टिकट कटे हैं. इस बार भाजपा 101 सीटाें पर चुनाव लड़ रही है. 71 के नाम सामने आ गए हैं. अब 30 उम्मीदवाराें के नाम का ऐलान बाकी है. बिहार में 6 और 11 नवंबर काे वाेटिंग हाेगी. रिजल्ट 14 नवंबर काे आएगा. 2020 में भाजपा ने 7 अक्टूबर काे 27 कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी की थी. बीजेपी ने दाेनाें डिप्टी सीएम के साथ 12 मंत्रियाें काे मैदान में उतारा है. मंत्री मंगल पांडे, नीतीश मिश्रा, नीरज कुमार बबलू, सम्राट चाैधरी फिलहाल बिहार के डिप्टी सीएम हैं.एमएलसी हैं इस बार तारापुर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. विजय सिन्हा अभी बिहार के डिप्टी सीएम हैं. लखीसराय से विधायक हैं. बीजेपी के पुराने नेता हैं. मंगल पांडे बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं और एमएलए हैं.
इस बार सीवान से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. नीतीश मिश्रा बिहार सरकार में उद्याेग मंत्री हैं. पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा के बेटे हैं. झंझारपुर से विधायक हैं. पार्टी ने फिर माैका दिया है. रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र से 2 बार सांसद रह चुके हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री भी रहे हैं.2024 के लाेकसभा चुनाव में लालू की बेटी मीसा से चुनाव हारे थे. किसी समय लालू यादव के करीबी माने जाते थे. पार्टी ने दानापुर से विधायक का चुनाव लड़वाने का फैसला लिया है. डाॅ. प्रेम कुमार बिहार सरकार में मंत्री हैं. बीजेपी के पुराने सीनियर लीडर हैं. पार्टी ने गया शहर सीट से फिर माैका दिया है. जीवेश मिश्रा, राजू सिंह, कृष्ण कुमार मंटू, सुरेंद्र मेहता, डाॅक्टर सुनील कुमार, संजय सरावगी, डाॅ. प्रेम कुमार काे भी टिकट दिया गया है.