राेहतक में एएसआई संदीप कुमार ने गाेली मारकर आत्महत्या की

15 Oct 2025 21:38:11
 

crime 
 
हरियाणा में राेहतक के साइबर सैल में तैनात एएसआई संदीप कुमार ने खुद काे गाेली मारकर आत्महत्या कर ली. उनकी डेडबाॅडी लाढ़ाेत-धामड़ राेड पर एक मकान से मिली. माैके से सुसाइड नाेट मिला है.यह भी सामने आया है कि उन्हाेंने मरने से पहले एक वीडियाे बनाया.सुसाइड नाेट में एएसआई ने दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के आराेप लगाए हैं. हालांकि पुलिस ने न ताे सुसाइड नाेट की पुष्टि की और न ही वीडियाे की. जाे वीडियाे सामने आया है, उसमें व्यक्ति कह रहा है- मैं संदीप कुमार आपकाे एक सच्चाई से अवगत कराना चाहता हूं्.सच्चाई की कीमत बहुत बड़ी हाेती है.लिए 50 कराेड़ की डील की. इनके सामने ईमानदार अफसर नरेंद्र बिजारणिया सामने अड़े. इन्हाेंने कभी भी इतनी दिन पाेस्टिंग रही, भ्रष्टाचारी ताे छाेड़ाे अपनी सैलरी में गुजारा करते थे. इन्हाेंने पुलिस कर्मचारियाें का भला किया.
Powered By Sangraha 9.0