37% शादियां कुंडली न मिलाने से टूट रहीं

15 Oct 2025 22:02:41
 

Kundali 
 
लव अफेयर, लिव इन और बढ़ती घरेलू हिंसा के बाद टूटती शादियाें काे लेकर बीएचयू के 3 प्राेफेसर ने रिसर्च की.रिसर्च में सामने आया कि 37% शादियां सिर्फ इसलिए टूट रही हैं, क्याेंकि वरवधु की कुंडली ठीक से मिलाई नहीं जा रही है. ग्रह दाेष हाेने के बावजूद शादियां की जा रही हैं. ऐसे वर-वधु शादी के बाद लव अफेयर में पड़कर एकदूसरे का मर्डर करवा रहे हैं, या रिश्ताें में दरार आने के बाद नए जीवन साथी ढूंढ रहे हैं.बीएचयू के 3 प्राेफेसर और 2 शाेधार्थियाें ने मिलकर 6 महीने में इस रिसर्च काे पूरा किया है.
दरअसल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में साेमवार काे सेमिनार हुआ. इसमें इंदाैर के मां शारदा ज्याेतिषधाम अनुसंधान संस्थान भी मेजबान की भूमिका में रहा. भारत के 15 राज्य और नेपाल, सिंगापुर, दुबई के शाेधार्थी इसमें शामिल हुए हैं.
 
लड़का और लड़की की कुंडली में 36 में से 32 गुण मिलने के बाद भी ग्रहाें का मिलान जरूरी है. मगर अब लाेग माडर्न दिखने के लिए सनातन रस्में निभाते ही नहीं हैं, ज्यादातर लाेग शादियाें में फाेटाे शूट में बिजी रहते हैं.मंत्राें के उच्चारण की जरूरत काे नहीं समझते हैं. नतीजा शादियां टूट रही हैं, वर-वधु एक दूसरे का खून कर रहे हैं. प्राे. विनय पांडेय कहते हैं- रिसर्च के लिए डेटा इकट्ठा करना था. इसके लिए 2 तरीके से डेटा लिया गया.पहला- बीएचयू में ज्याेतिष विभाग की ओपीडी में पूरे देश से आने वाले केस लिए गए. दूसरा- बीएचयू के शाेधार्थियाें काे यूपी के 12 जिलाें में भेजा गया. वहां ऐसे वर-वधु, जिनकी शादी के 3 साल के दरम्यान तलाक हाे गया था.ऐसे 250 केस इकट्ठा किए गए.
Powered By Sangraha 9.0