साेनम वांगचुक गिरफ्तारी केस में सुप्रीम काेर्ट आज सुनवाई करेगा

15 Oct 2025 22:07:22
 
 
SC
 
सुप्रीम काेर्ट में साेनम वांगचुक की रिहाई की मांग वाली याचिका पर मंगलवार काे सुनवाई टल गई. सुनवाई अब 15 अक्टूबर काे हाेगी. जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच ने समय की कमी के चलते मामले की सुनवाई टाल दी. इसके पहले वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमाे की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से सुनवाई टालने की मांग की थी.
गीतांजलि ने 2 अक्टूबर काे आर्टिकल 32 के तहत काेर्ट में हेबियस कार्पस (बंदी प्रत्यक्षीकरण) याचिका दायर की थी. इसमें उन्हाेंने पति की एनएसए के तहत गिरफ्तारी काे चुनाैती दी थी. दरअसल, वांगचुक 19 दिनाें से जाेधपुर की जेल में हैं. उन्हें 24 सितंबर काे लेह हिंसा भड़काने के आराेप में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) कथा- साेनम वांगचुक काे जिन कारणाें से हिरासत में लिया गया, उसकी काॅपी परिवार काे नहीं साैंपी गई है. इस पर केंद्र सरकार की ओर से पेश साॅलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था- हिरासत के कारण हिरासत में लिए गए व्यक्ति (वांगचुक) काे पहले ही दिए जा चुके हैं. इसकी काॅपी वांगचुक की पत्नी काे देने पर विचार किया जाएगा.
Powered By Sangraha 9.0