मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में मंगलवार (14 अक्टूबर) काे राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक हुई. बैठक में 3 अहम फैसले लिए गए. इसमें महाराष्ट्र बांस उद्याेग नीति 2025 की घाेषणा की गई. इस नीति अवधि में 50 हज़ार कराेड़ रुपये का निवेश हाेगा. राज्य में 15 समर्पित बांस क्लस्टर बनाए जाएंगे.महाराष्ट्र बांबू उद्याेग नीति 2025 की घाेषणा. नीति अवधि के दाैरान 50 हज़ार कराेड़ रुपये का निवेश, 5 लाख से अधिक राेज़गार निर्माण हाेगा. राज्य में 15 समर्पित बांबू क्लस्टर बनाए जाएंगे. कार्बन क्रेडिट बाज़ार का लाभ उठाया जाएगा. राज्य में बांबू की खेती और प्रसंस्करण उद्याेग काे बढ़ावा दिया जाएगा.
किसानाें के लिए नकदी फसलाें की तरह एक और पर्यावरणअनुकूल और स्थायी आय का विकल्प उपलब्ध हाेगा.भारतरत्न डाॅ.बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा स्थापित पीपुल्स एजुकेशन साेसाइटी के विकास हेतु याेजना. साेसाइटी के शैक्षणिक संस्थानाें और छात्रावास भवनाें के जीर्णाेद्धार, संरक्षण और संवर्धन हेतु याेजना बनाई जाएगी. मुंबई, छत्रपति संभाजीनगर में 9 शैक्षणिक संस्थानाें और दाे छात्रावासाें का उन्नयन किया जाएंगा.5 वर्षाें के लिए 500 कराेड़ रुपये की निधि का प्रावधान किया गया है.मुंबई हाईकाेर्ट के मुंबई, अपीलीय प्रभाग और नागपुर, औरंगाबाद पीठाें के लिए समूह असे ड संवर्ग में 2,228 पदाें की भर्ती की जायेगी. इसके लिए व्यय के प्रावधान काे मंजूरी दी गई हैं.