साेना पहली बार 1.30 लाख प्रति दस ग्राम के पार हाे गया. चांदी ने भी सारे रिकार्ड ताेड़कर 1.89 लाख प्रति किलाे भाव पर पहुंच गया. भारी मांग और ग्राहकाें की भारी भीड़ के चलते ज्वेलरी के क्षेत्र में राेज बन रहे नए रिकाॅर्ड. वैसे भी मंगलवार काे साेने की कीमत आज पुष्य नक्षत्र के माैके पर पहली बार सवा लाख के पार पहुंच गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसाेसिएशन के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट साेने के दाम 1,997 रुपए बढ़कर 1,29,152 रुपए हाे गए हैं. यानि जीएसटी लगाकर यह कीमत करीब 1.34 लाख प्रति दस ग्राम के करीब पहुंच जाएगी. इससे पहले साेमवार काे ये 1,24,155 रुपए पर था. वहीं, चांदी की कीमत 2,775 रुपए बढ़कर 1,78,100 रुपए प्रति किलाे के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. साेमवार काे ये 1,75,325 रुपए पर थी.
एक्सपट्से मुताबिक, फेस्टिव सीजन, इंडस्ट्रियल डिमांड और ग्लाेबल स्तर पर सप्लाई कम और मांग बढ़ने की वजह से चांदी की कीमत में लगातार बढ़त देखने काे मिल रही है. इस साल अब तक साेने की कीमत 49,990 रुपए बढ़ी ह31 दिसंबर 2024 काे 10 ग्राम 24 कैरेट साेना 76,162 रुपए का था, जाे अब 1,26,152 रुपए हाे गया है. चांदी का भाव भी इस दाैरान 92,083 रुपए बढ़ गया है. 31 दिसंबर 2024 काे एक किलाे चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जाे अब 1,89,100 रुपए प्रति किलाे हाे गई है.गाेल्डमैन सैक्स की एक हालिया रिपाेर्ट के अनुसार, बैंक ने अगले साल तक साेने के लिए 5000 डाॅलर प्रति औंस का टारगेट रखा है. माैजूदा एक्सचेंज रेट के हिसाब से रुपए में यह लगभग 1,55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हाेगा.