मुंबई, 15 अक्टूबर (वि.प्र.) पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) विवेक कुमार गुप्ता ने ट्रेन परिचालन को सुरक्षित बनाने में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए 12 कर्मचारियों को महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया. यह कर्मचारी अगस्त और सितंबर, 2025 के दौरान अपनी ड्यूटी पर अत्यधिक सतर्कता बरतते हुए संभावित दुर्घटनाओं को टालने में सफल रहे. पुरस्कृत किए गए 12 कर्मचारियों में मुंबई सेंट्रल, वडोदरा, रतलाम, अहमदाबाद, राजकोट और भावनगर मंडल से दो-दो कर्मचारी शामिल हैं. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गुप्ता ने कर्मचारियों की सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि वे दूसरों के लिए एक अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत करते हैं. इन कर्मचारियों ने धुएँ, टूटे हुए कपलर बॉडी, वैगनों में लटकते पुर्जों और ब्रेक बाइंडिंग जैसी ख़राबियों का समय पर पता लगाकर ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित किया. पश्चिम रेलवे को अपनी त्वरित कार्रवाई और समर्पण से अप्रिय घटनाएँ टालने वाले इन सभी कर्मचारियों पर गर्व है.