रक्षा निर्यात 50 लाख कराेड़ तक पहुंचाना लक्ष्य

17 Oct 2025 23:49:30
 

CM 
 
सिम्बायाेसिस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समाराेह में बाेलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि काैशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर और समर्थ भारत का निर्माण किया जाएगा. उन्हाेंने कहा क तेजी से बदलती तकनीक और वैश्विक चुनाैतियाें के बीच देश काे मजबूत बनाने के लिए युवाओं काे काैशल से सशक्त करना आवश्यक है.रक्षा मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री काैशल विकास याेजना के तहत अब तक 1.63 कराेड़ युवाओं काे प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे देश में राेजगार और नवाचार के नए अवसर सृजित हुए हैं. उन्हाेंने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. वर्तमान में देश में डिफेंस उत्पादन 1.50 लाख कराेड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जिसमें 33 हजार कराेड़ रुपये का याेगदान निजी क्षेत्र का है.
 
राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य वर्ष 2029 तक रक्षा से संबंधित निर्यात काे 50 लाख कराेड़ रुपये तक पहुंचाने का है. उन्हाेंने विश्वास जताया कि काैशल विकास और तकनीकी प्रगति के समन्वय से भारत न केवल आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि वैश्विक रक्षा उद्याेग में अग्रणी भूमिका निभाएगा.तेजी से बदलती दुनिया में हर क्षण नया विचार, नई व्यवस्था और नई तकनीक सामने आ रही हैऐसे अनिश्चित विश्व में हमारा काैशल ही हमारी मदद कर सकता है. इसलिए सभी काे मिलकर काैशल के माध्यम से देश काे आगे ले जाने की जरूरत है. काैशल विकास के माध्यम से समर्थ और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण किया जाएगा, ऐसा विश्वास रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने व्यक्त किया.
 
इसके लिए केंद्र सरकार के साथसाथ महाराष्ट्र सरकार भी काैशल विकास प्रशिक्षण की सुविधाएं स्थापित कर रही है.सिम्बायाेसिस विश्वविद्यालय भी इसी दिशा में काम कर रहा है और यहां ऐसा शिक्षण दिया जा रहा है जाे नाैकरी पाने के लिए नहीं, बल्कि नाैकरी देने की क्षमता पैदा करने के लिए है, ऐसा गाैरवाेद्गार उन्हाेंने व्यक्त किया.सिम्बायाेसिस स्किल्स एंड प्राेफेशनल यूनिवर्सिटी के छठे दीक्षांत समाराेह में वे बाेल रहे थे. कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांतदादा पाटिल, काैशल विकास मंत्री मंगलप्रभात लाेढ़ा, नगरविकास राज्यमंत्री माधुरी मिसाल, सेना के सदर्न कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. शां.ब. मुजुमदार, प्र-कुलगुरु डाॅ. स्वाति मुजुमदार, संजीवनी मुजुमदार, सिम्बायाेसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की प्र-कुलगुरु डाॅ.विद्या येरवड़ेकर आदि उपस्थित थे.
Powered By Sangraha 9.0