258 नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पण : गृहमंत्री

17 Oct 2025 23:23:42
 

nestle 
 
गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार काे छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर स्थित अबूझमाड़ के पहाड़ी जंगल इलाके काे नक्सल मुक्त घाेषित कर दिया. यह बड़ी घाेषणा उस वक्त की गई जब 170 नक्सलियाें ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल हाेने का फैसला किया. शाह ने इन सभी का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हाेंने हिंसा छाेड़कर भारत के संविधान में भराेसा जताया है, यह एक साहसिक और सराहनीय कदम है. इस बात की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साेशल मीाडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर पाेस्ट करके दी. उन्हाेंने एक्स पर लिखा कि आज छत्तीसगढ़ में 170, कल 27 और महाराष्ट्र में 61 नक्सलियाें ने आत्मसमर्पण किया. दाे दिन में कुल 258 कट्टर नक्सलियाें ने हिंसा छाेड़ दी है.
 
शाह ने कहा कि यह दिखाता है कि माेदी सरकार की रणनीति से नक्सलवाद अब खत्म हाेने की कगार पर है. सरकार के अनुसार, यह घटनाएं देश में वामपंथी उग्रवाद कअंत की ओर बढ़ते कदम काे दर्शाती हैं.शाह ने बताया कि कभी नक्सली आतंक का गढ़ रहे छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर काे अब पूरी तरह नक्सल मुक्त घाेषित कर दिया गया है. अब केवल दक्षिण बस्तर के कुछ इलाकाें में ही नक्सली बचे हैं, जिन्हें भी जल्द समाप्त कर दिया जाएगा.उन्हाेंने कह कि हमारी नीति स्पष्ट है, जाे नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे उनका स्वागत है, लेकिन जाे हथियार उठाए रहेंगे, उन्हें सुरक्षा बलाें की कठाेर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
Powered By Sangraha 9.0