राज्य के उपमुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा नकल के ज़रिए की गई आलाेचना का खंडन किया है. उन्हाेंने कहा, मुझे किसी के द्वारा मेरी नकल करने से काेई फर्क़ नहीं पड़ता. मैं एक कामकाजी आदमी हूँ. मैं काम करता रहूँगा.मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने बुधवार काे राज्य चुनाव आयाेग के अधिकारियाें से मुलाकात की. इसमें उन्हाेंने आराेप लगाया कि मतदाता सूची में शामिल असुविधाजनकनामाें काे कुछ ही घंटाें में हटा दिया जा रहा है. इस मुलाकात के बाद आयाेजित एक संयुक्त प्रेस काॅन्फ्रेंस में राज ठाकरे ने अजित पवार की नकल करके उन पर निशानासाधा. जब पत्रकाराें ने अजित पवार काे इस बारे में चिढ़ाया, ताे उन्हाेंने स्पष्ट किया कि इस तरह की नकल से उन्हें काेई फर्क़ नहीं पड़ेगा.