दुनिया भारत काे मैन्युफै्नचरिंग हब के रुप में देख रही : माेदी

17 Oct 2025 23:25:02
 
 

PM 
 
 
दुनिया भारत काे मैन्युफै्नचरिंग हब के रुप में देख रही है, यह पीएम माेदी ने आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में 13,430 कराेड़ की याेजनाओं का गुरुवार काे शुभारंभ करते हुए कहा. आगे उन्हाेंने अस परियाेजनाओं में 21 हजार कराेड़ के निवेश से एक लाख लाेगाें काे राेजगार मिलने की बात कही. पीएम ने कहा - 1200 कराेड़ की रेल याेजनाओं से आंध्र का तेजी से विकास हाेगा.प्रधानमंत्री माेदी ने गुरुवार काे आंध्र प्रदेश में 13403 कराेड़ रुपये की तमाम परियाेजनाओं का शिलान्यास और लाेर्कापण किया है.
 
यह परियाेजनाएउद्याेग, बिजली, सड़क, रेलवे, रक्षा विनिर्माण और पेट्राेलियम एवं प्राकृतिक गैस जैसे प्रमुख क्षेत्राें में फैली हुई हैं.बता दें कि, प्रधानमंत्री माेदी ने 2880 कराेड़ रुपये से अधिक के निवेश से कुरनूल-खखख पूलिंग स्टेशन पर ट्रांसमिशन सिस्टम सुदृढ़ीकरण परियाेजना की आधारशिला रखी.इस परियाेजना में 765 केवी डबल-सर्किट कुरनूल-खखख पूलिंग स्टेशन-चिलकलुरिपेटा ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण शामिल है, जिससे ट्रांसमिशन क्षमता में 6,000 एमवीए की वृद्धि हाेगी और देश के विकास काे गति देने के लिए बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा का ट्रांसमिशन संभव हाेगा.
Powered By Sangraha 9.0