माेदी ने रूस से तेल नहीं खरीदने का मुझसे वादा किया है : ट्रंप

17 Oct 2025 23:12:56
 

TRump 
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने आश्वासन दिया है कि भारत रूस से कच्चा तेल नहीं खरीदेगा.ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में बीते बुधवार काे नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह दावा किया. उन्हाेंने कहा कि माेदी लंबे समय से सत्ता में है और उन्हाेंने भराेसा दिलाया है कि रूस से तेल की काेई खरीद नहीं की जायेगी. ट्रम्प ने हालांकि यह जानकारी नहीं दी कि माेदी ने उनकाे कब यह जानकारी दी. अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि भारत में नियुक्त अमेरिकी राजदूत सर्जियाे गाेर ने उनसे कहा है कि माेदी, उनसे (ट्रम्प) बहुत प्रेम करते हैं. वह नहीं जानते कि उनका यह सब कहना, माेदी के राजनीतिक करियर काे कितना नुकसान पहुंचा सकता है. ट्रम्प ने कहा, माेदी एक महान व्यक्ति हैं.यह संवाददाता सम्मेलन करीब 1 घंटे तक चला और इसमें उनके साथ अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूराे ऑफ इन्वेस्टीगेशन (एफबीआई) के प्रमुख काश पटेल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी माैजूद थे. ट्रम्प ने कहा कि रूस से तेल खरीदने की प्रक्रिया काे तुरंत नहीं राेका जा सकता, लेकिन यह एक छाेटी प्रक्रिया है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.
Powered By Sangraha 9.0