रामनगरी अयाेध्या में 9वां दीपाेत्सव मनाया गया. राम की पैड़ी समेत सरयू तट पर बने 56 घाटाें पर 29 लाख से अधिक दीप जलाए गए थे. इनमें 29 लाख प्रज्ज्वलित दीयाें का वर्ल्ड रिकाॅर्ड बना.गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड की टीम इस कीर्तिमान काे दर्ज करने के लिए खुद अयाेध्या में माैजूद रही. इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ अयाेध्या पहुंचे. उन्हाेंने यहां पुष्पक विमान रूपी हेलीकाॅप्टर से राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूपाें का रामकथा पार्क हेलीपैड पर अगवानी की.यहां राम जानकी की वंदना के साथ भरत मिलाप भी हुआ. मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने रामकथा पार्क के मंच पर श्रीराम का राजतिलक किया. श्रीराम राज्याभिषेक समाराेह के दाैरान रामकथा पार्क जय श्रीराम के उद्घाेष से गूंज उठा.
सीएम याेगी ने श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और गुरु वशिष्ठ का भी तिलक कर माल्यार्पण किया और आरती उतारी. इसे बाद मुख्यमंत्री याेगी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन किए.याेगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियाें का जिक्र करते हुए कहा, आज प्रदेश में कानून का राज है. पहले त्याेहाराें के समय दंगे हाेते थे.पहले लाेग साेच नहीं सकते थे कि प्रदेश में शांति हाे भी सकती है.8 साल के बाद यूपी माफियाराज और गुंडाराज से मुक्त हाे चुका है. अब प्रदेश के सामने पहचान का संकट नहीं है.अब अपराधी भयभीत हैं. किसान खुशहाल हैं. युवाओं के लिए अवसर हैं और महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं. हर हृदय में उत्साह और उमंग है.