फिल्मी दुनिया के मशहूर किरदार असरानी का नाम सिनेमा के इतिहास में हमेशा अमर रहेगा.साेमवार (20 अ्नटूबर) काे उन्हाेंने इस दुनिया काे अलविदा कह दिया. असरानी का अंतिम संस्कार साेमवार काे ही कर दिया गया.उनका पूरा नाम गाेवर्धन असरानी (उम्र : 84 वर्ष) था. साेमवार काे शाम लगभग 4 बजे उन्हाेंने अंतिम सांस ली. इस दिग्गज हास्य कलाकार के निधन पर उनके चहेताें सहित बाॅलीवुड सिताराें ने गहरा शाेक जताया है.हिंदी सिनेमा के वरिष्ठ अभिनेतागाेवर्धन असरानी का साेमवार शाम लगभग 4 बजे लंबी बीमारी के बाद निधन हाे गया, यह जानकारी उनके भतीजे अशाेक असरानी ने दी. एक वक्त था जब वाे काॅमेडी राेल का दूसरा नाम बन गए थे. असरानी का काॅमेडी राेल में अमूल्य याेगदान रहा है.वाे मूल रूप से जयपुर के रहने वाले थे.
असरानी सेंट जेवियर्स स्कूल जयपुर से पढ़े थे. हालांकि करीब 3 बजे के आस-पास असरानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से दिवाली की शुभकानाएं दी गई थीं. गाेवर्धन असरानी के पीए बाबूभाई ने बताया, असरानी साहब काे चार दिन पहले जुहू स्थित भारतीय आराेग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डाॅक्टराें ने हमें बताया कि उनके फेफड़ाें में पानी जमा हाे गया था और साेमवार 20 अक्टूबर काे दाेपहर लगभग 3.30 बजे उनका निधन हाे गया. उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.जब उनसे पूछा गया कि परिवार ने इतनी जल्दी अंतिम संस्कार क्याें किया, ताे उन्हाेंने बताया कि अभिनेता शांति से जाना चाहते थे और उन्हाेंने अपनी पत्नी मंजू से कहा था कि उनकी माैत काे काेई बड़ा मुद्दा न बनाएं.यही वजह है कि परिवार ने अंतिम संस्कार के बाद ही उनके निधन के बारे में जानकारी दी. परिवार जल्द ही एक बयान जारी कर सकता है, हालांकि एक प्रार्थना सभा की भी याेजना बनाई गयी.