बै्नटीरिया काे दूर करता है शहद

23 Oct 2025 21:17:34
 

Health 
 
शहद कई बीमारियां से हमें बचा सकता है. एक नए अध्ययन से पता चला है कि शहद में एंटीऑ्नसीडेंट और एंटीबायाेटिक गुण भरपूर मात्रा में हाेते है.जाे शरीर में पाए जाने वाले बै्नटीरिया काे खत्म कर देते है. इन एंटीऑ्नसीडेंट्स में शामिल है फिनाेलिक एसिड, कैफिक एसिड, कूमैरिक एसिड, इलैजिक एसिड, और फ्लैवाेनाॅयड. यह अध्ययन अमेरिकन कैमिकल साेसायटी के तहत कराया था.एक पैग भी बुजुर्गाें के लिए है खतरनाक गाड़ी चलाने वक्त वाइन का एक पैग भी 55 के पार लाेगाें के लिए खतरनाक साबित हाे सकता है. यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लाेरिडा के शाेधकर्ताओं ने 55 से 70के बीच की उम्र वाले लाेगाें की सड़क पर वाहन की गति और दिशा पर नियंत्रण की क्षमता का अध्ययन किया और पाया गया कि इससे वाहन चलाने की क्षमता प्रभावित हाेती है.खाना नहीं, पाचन तंत्र से जुड़ा जीन बढ़ता है आपका वजन वैज्ञानिकाें का मानना है माेटापे की वजह भूख नहीं, बल्कि पाचन तंत्र से जुड़ा जीन हाेता है.
Powered By Sangraha 9.0