राज्य के 47 राजस्व अधिकारियाें काे पदाेन्नति

23 Oct 2025 21:28:35
 
 

IAS 
 
दिवाली के अवसर पर राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने राज्य के 47 राजस्व अधिकारियाें काे पदाेन्नति का ताेहफा दिया है. इनमें 23 अधिकारियाें काे अपर जिलाधिकारी (चयन श्रेणी), और 24 उपजिलाधिकारियाें काे अपर जिलाधिकारी के पद पर पदाेन्नत किया गया है. विशेष बात यह है कि चयन श्रेणी पाने वाले कई अधिकारियाें के लिए अब भारतीय प्रशासनिक सेवा (खअठ) में जाने का मार्ग भी खुल गया है. इस संबंध में साेमवार (20 अक्टूबर) काे सरकारी आदेश जारी किए गए. राजस्व विभाग कई लाेकहितकारी याेजनाएं लागू कर रहा है, जिनकी सफलता में राजस्व अधिकारियाें की भूमिका अहम रहती है.
 
उनकी पदाेन्नति और स्थानांतरण से इन याेजनाओं के क्रियान्वयन की गति और बढ़ेगी. नए पदभार ग्रहण करने की तिथि से ही उन्हें नई वेतन श्रेणी लागू हाेगी.दिवाली की खुशी हुई दाेगुनी कई वर्षाें से अधिकारियाें की पदाेन्नति की प्रक्रिया लंबित थी. पदाेन्नति से अधिकारियाें में काम का उत्साह और प्रेरणा दाेनाें बढ़ते हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में पारदर्शी और गतिशील प्रशासन देने का हमारा निरंतर प्रयास है. इस पदाेन्नति से कई अधिकारियाें के खअठ बनने का रास्ता खुल गया है. हमने लगातार प्रयास किया कि इन अधिकारियाें की पदाेन्नति दिवाली से पहले हाे, ताकि उनकी खुशी दाेगुनी हाे सके, ऐसा बयान राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने दिया.
Powered By Sangraha 9.0