नवी मुंबई की बिल्डिंग में आग से 4 मृत

23 Oct 2025 21:29:52
 

mumbai 
 
10 झुलसे, रहेजा रेसिडेंसी में 10 वें फ्लाेर पर शार्ट सर्किट से दुखद घटना हुईनवी मुंबई में बिल्डिंग में आग लगने से 4 लाेगाें की माैत हुई. इस घटना में 10 लाेंग झुलस गए. रहेजा रेसिडेंसी में दिवाली की रात काे हुआ यह दु:खद हादसा. इस दर्दनाक घटना में 6 साल की बच्ची सहीत 84 साल की वृध्दा की भी माैत हाे गयी. बिल्डींग के दसवे प्लाेअर पर शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की प्राथमिक जानकारी सामने आ रही है. इस अफरा-तफरी के बीच 15 लाेगाें काे बचाया गया. पूरे परिसर में दिवाली की खुशियां मातम में बदली.दिवाली की रात नवी मुंबई वाशी के रहेजा काॅम्प्लेक्स में मंगलवार काे सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें 4 लाेगाें की माैके पर ही माैत हाे गई और 10 अन्य घायल हाे गए. आग बिल्डिंग की 10वीं मंज़िल पर रात करीब 12:30 बजे लगी. कुछ ही पलाें में आग ने भयंकर रूप ले लिया.
 
आग की सूचना मिलते ही नवी मुंबई फायर डिपार्टमेंट की 4 से 5 गाड़ियां माैके पर पहुंचीं. 5 घंटे की काेशिशाें के बाद टीम ने सुबह 6 बजे आग पर काबू पाया गया. मृतकाें में एक 5 से 7 वर्ष की बच्ची और एक 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं. आग में झुलसे घायलाें का वाशी के अपाेलाे एमजीएम हाॅस्पिटल में इलाज चल रहा है.डाॅक्टराें ने बताया है कि कुछ घायलाें की हालत गंभीर है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक,आग लगने का कारण अभी साफ नहीं है.फायर डिपार्टमेंट और पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और आग लगने का सही कारण पता लगाने की काेशिश कर रहे हैं.पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग की टीमें आग के कारणाें की जांच में जुटी हैं. जानकारी के अनुसार, आग सबसे पहले दसवीं मंजिल पर लगी और देखते ही देखते यह 11वीं और 12वीं मंजिल तक फैल गई.
 
इस दाैरान 6 घराें काे अपनी चपेट में लेने वाली आग ने भारी तबाही मचाई. हादसे में कुल 14 लाेग प्रभावित हुए, जिनमें से 4 की माैत हाे गई. मृतकाें में एक व्यक्ति दसवीं मंजिल का था, जबकि शेष तीन 12वीं मंजिल के रहवासी थे. घायलाें की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उनका उपचार अस्पतालाें में चल रहा है.वाशी डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त आदिनाथ बुधवंत ने बताया, आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड विभाग और पुलिस की टीमें तुरंत माैके पर पहुंचीं. कुल 14 लाेग इस हादसे में फंसे थे, जिनमें से 4 की माैत हाे गई. आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. उन्हाेंने आगे कहा कि प्रारंभिक जांच में आग का कारण स्पष्ट नहीं हाे सका है और इसकी गहन जांच की जा रही है.
 
स्थानीय लाेगाें और प्रत्यक्षदर्शियाें के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि कई लाेग समय रहते सुरक्षित स्थान पर नहीं पहुंच सके.
फायर ब्रिगेड विभाग की त्वरित कार्रवाई के कारण स्थिति काे और बिगड़ने से राेका गया. इस हादसे ने इलाके में दहशत फैला दी है और रहवासियाें में सुरक्षा काे लेकर चिंता बढ़ गई है.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के सटीक कारणाें का पता लगाने के लिए फाॅरेंसिक विशेषज्ञाें की मदद ली जा रही है.
Powered By Sangraha 9.0