पंत की हाेगी वापसी, इंडिया ए की करेंगे कप्तानी

23 Oct 2025 21:16:03
 

pant 
 
ऋषभ पंत की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 30 अक्टूबर से शुरू हाेने वाली इंडिया ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए चार-दिवसीय मैच से हाेगी.मैनचेस्टर टेस्ट (इंग्लैंड के खिलाफ) में पैर में हुए फ्रैक्चर के कारण जुलाई से मैदान से बाहर चल रहे पंत दाेनाें मैचाें के लिए इंडिया ए टीम के कप्तान बनाए गए हैं, जबकि उप-कप्तानी बी साई सुदर्शन काे दी गई है. पहले यह जानकारी थी कि पंत की वापसी दिल्ली की रणजी ट्राॅफी के दूसरे राउंड के मैच से 25 अक्टूबर से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ हाे सकती है.इसमें अब बदलाव हाे सकता है, क्याेंकि पहला इंडिया ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए मैच रणजी ट्राॅफी मैच के निर्धारित अंतिम दिन के ठीक दाे दिन बाद शुरू हाे रहा है.
 
पंत ने ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में अपना दाहिना पैर जुलाई के अंत में फ्रैक्चर कर लिया था और अक्टूबर की शुरुआत तक वह अपनी रिहैब के अंतिम चरण में थे. इसके बाद सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस आकलन से गुजरे थे. उनका पैर एक महीने से अधिक समय पहले प्लास्टर से निकाला गया था और वह रनिंग अभ्यास तथा वेट ट्रेनिंग ड्रिल्स के माध्यम से पैर काे मजबूत करने पर काम कर रहे थे.दाेनाें मैचाें के लिए चयनित स्क्वाॅड, विशेष रूप से दूसरा मैच काफी मजबूत दिखाई दे रहा है. इसमें कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय टीम के दरवाजे पर खड़े क्रिकेटर भी शामिल हैं.
 
पहले मैच के 13 सदस्याें वाली स्क्वाॅड में पंत और साई सुदर्शन के अलावा एन जगदीशन, देवदत्त पडीक्कल, रजतपाटीदार, अंशुल कंबाेज और तनुष काेटियन शामिल हैं. जगदीशन, आयुष महत्रे, पाटीदार, कंबाेज, यश ठाकुर, आयुष बदाेनी और सारांश जैन दूसरे गेम के लिए स्क्वाॅड से बाहर हाेंगे और उनकी जगह केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, रुतुराज गायकवाड़, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, माेहम्मद सिराज और आकाश दीप आएंगे. यह संभव है कि 1 नवंबर से शुरू हाे रहे रणजी ट्राॅफी के तीसरे राउंड की वजह से चयन में कुछ बदलाव हाेंगे लेकिन राहुल, जुरेल और सिराज जैसे लगातार टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी शायद 14 नवम्बर से काेलकाता में शुरू हाे रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के मद्देनजर गेम टाइम पाने के लिए भी खेलें.
Powered By Sangraha 9.0