आंध्र प्रदेश में भीषण बस हादसा : 20 यात्रियाें की माैत

    26-Oct-2025
Total Views |
 
 

Accident 
आंध्र प्रदेश में शुक्रवार तड़के 3 बजे एक बस का भीषण हादसा हाे गया. इस हादसे में 20 यात्रियाें की दर्दनाक माैत हाे गयी. वहीं 21 लाेगाें ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. बताया जाता है कि एक बाइक के टकराने से यह दुर्घटना हुई और उसके बाद पूरी बस जलकर खाक हाे गयी. जब यह हादसा हुआ ताे भीषण आग की वजह से बस का दरवाजा लाॅक हाे गया और लाेग बाहर निकल नहीं सके.लाेगाें ने तड़प-तड़प कर दम ताेड़ा. बस में कुल 41 लाेग सवार थे. कावेरी टै्रवल्स की यह बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी, तभी कुर्नूल जिले में रात 3 बजे यह दुर्घटना हुई. पीएम माेदी, सीएम चंद्राबाबू नायडू ने इस हदय विदारक दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है. पीएम राहत काेष से मृतकाें के परिजनाें काे 2-2 लाख रुपये देने की घाेषणा की गयी है. आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले के चिन्नातेकुर के निकट एक निजी बस में दाेपहिया वाहन से टक्कर के बाद आग लग गई, जिससे इस हादसे में लाेगाें की माैत हाे गई.पुलिस ने बताया कि मरने वालाें में बाइक सवार एक व्यक्ति भी शामिल है.
 
हादसे पर पीएम माेदी और राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू ने शाेक जताया है.प्रारंभिक सूचना के अनुसार, बंगलूरूसे हैदराबाद जा रही बस में हादसे के दाैरान करीब 41 लाेग सवार थे. इसमें कहा गया है कि टक्कर के बाद माेटरसाइकिल बस के नीचे आ गयी और इसके ईंधन टैंक का ढक्कन खुल गया जिससे आग लग गई.कुर्नूल के जिला कलेक्टर डाॅ ए सिरी ने बताया, यह दुर्घटना सुबह 3 से 3:10 बजे के बीच हुई जब बस एक बाइक से टकरा गई, जिससे ईंधन रिसाव हुआ और आग लग गई. 41 यात्रियाें में से 21 काे सुरक्षित बचा लिया गया है. बाकी 20 में से 11 के शवाें की अब तक पहचान हाे पाई है. बाकी की पहचान के प्रयास जारी हैं. कुर्नूल विभाग के पुलिस उप महानिरीक्षक काेया प्रवीण ने बताया, 19 यात्री, दाे बच्चे और दाे चालक इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए.पुलिस ने बताया कि शाॅर्ट सर्किट के कारण बस का दरवाजा जाम हाे गया और कुछ ही मिनटाें में बस पूरी तरह जलकर खाक हाे गई.
 
तेलंगाना सरकार ने शुक्रवार काे हैदराबाद से बेंगलुरू जा रही निजी बस के यात्रियाें के परिवाराें की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन शुरू की. सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मदद के लिए उसके अधिकारियाें एम श्रीरामचंद्र (माेबाइल 9912919545) और ई चिट्टीबाबू (माेबाइल 9440854433) से संपर्क किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के निर्देश के बाद यह हेल्पलाइन शुरू की गई. उन्हाेंने सरकार के मुख्य सचिव के रामकृष्ण राव और पुलिस महानिदेशक शिवधर रेड्डी से बात की. मुख्यमंत्री ने आईएएस अधिकारी एस हरीश और पड़ाेसी राज्य तेलंगाना के कुर्नूल जिले के गडवाल जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक काे दुर्घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्याें का समन्वय करने का निर्देश दिया.राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू ने एक बस में आग लगने के कारण लाेगाें की हुयी माैत पर शाेक प्रकट किया और इस दुर्घटना काे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. राष्ट्रपति ने एक्स पर एक पाेस्ट में कहा, आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक दुखद बस अग्निकांड में हुई माैताें की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं शाेक संतप्त परिवार के सदस्याें के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं.