मेष

26 Oct 2025 22:41:16
 
 

Horoscope 
मेष राशि वालाें के लिए यह सप्ताह ऊर्जा, उत्साह और नई याेजनाओं का समय है. कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां और प्राेजेक्ट्स सामने आएंगे. आपके साहस और आत्मविश्वास से कठिन कार्य भी सरल हाेंगे. सहकर्मियाें या वरिष्ठाें के साथ मतभेद हाे सकते हैं, इसलिए संयम बनाए रखना आवश्यक है. आर्थिक दृष्टि से सप्ताह सामान्य रहेगा, अनावश्यक खर्चाें से बचें.
 
 कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह कैरियर में तरक्की के संकेत हैं. ऑफिस में नई ज़िम्मेदारी मिल सकती है, जिसे आप कुशलता से संभाल लेंगे. वरिष्ठाें का सहयाेग मिलेगा. व्यापार में पुराने क्लाइंटस से दाेबारा संपर्क हाेगा जिससे लाभ हाेगा. काेई नया काॅन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना है. छात्राें काे प्रतियाेगी परीक्षाओं में सफलता के याेग हैं. कार्यस्थल पर टीम के साथ अच्छे संबंध बनेंगे.
 
 रिलेशनशिप : रिश्ताें में सामंजस्य बना रहेगा. प्रेम संबंधाें में नज़दीकियां बढ़ेंगी.यदि रिश्ते में तनाव है ताे बातचीत से समाधान निकल सकता है. शादीशुदा जातकाें के लिए जीवनसाथी का सहयाेग मिलेगा. पारिवारिक समय अच्छा बीतेगा. अविवाहित लाेगाें काे नया रिश्ता मिलने की संभावना है.
 
 हेल्थ : सेहत सामान्य रहेगी लेकिन थकावट और अनिद्रा की समस्या हाे सकती है.गैस, अपच या एसिडिटी परेशान कर सकती है. सुबह टहलना और हल्का व्यायाम फायदेमंद रहेगा. पुराने राेगाें में सुधार हाेगा. खानपान पर नियंत्रण जरूरी है.
 
 लकी डेट : 26, 31, 01
 
 कलर : लाल, पीला, गुलाबी
 
 लकी दिन : मंगलवार, गुरुवार, रविवार
 
 सावधानी : क्राेध पर नियंत्रण रखें. काेई भी बड़ा फैसला भावनाओं में बहकर न लें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. वाद-विवाद से दूर रहें.
 
 उपाय : मंगलवार काे हनुमानजी काे गुड़-चना चढ़ाएं और ॐ भाैमाय नमः मंत्र का जाप करें. लाल वस्त्र दान करना शुभ रहेगा.
Powered By Sangraha 9.0