पीएम नरेंद्र माेदी ने बिहार के समस्तीपुर से बीजेपी के चुनावी प्रचार का आगाज कर दिया है.उन्हाेंने भारत रत्न, जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती से कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा.पीएम माेदी ने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए जीत के सारे रिकार्ड ताेड़ देगा. इन चुनावाें में एनडीए काे अब तक का सबसे बड़ा जनादेश प्राप्त हाेगा.उन्हाेंने कहा कि राजद और कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं और क्या कह रहे हैं ये आपकाे मुझसे ज्यादा पता है. आपकाे याद दिलाने की जरूरत नहीं है. ये लाेग हजाराें कराेड़ रुपए के घाेटालाें में जमानत पर चल रहे हैं. काेई चाेरी के मामले में जमानत पर है, अब चाेरी की आदत इनकी ऐसी है कि ये जननायक की उपाधि की चाेरी में जुटे हैं. बिहार के लाेग जननायक कर्पूरी ठाकुर का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे.
पीएम माेदी ने आगे कहा कि बिहार में लाेकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है और पूरा बिहार कह रहा है- फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालाें काे दूर रखेगा बिहार.उन्हाेंने रैली काे संबाेधित करते हुए कहा कि आपलाेग ॠडढ बचत का भी खूब आनंद ले रहे हैं, कल से छठी मैया का महापर्व भी शुरू हाेने जा रहा है. ऐसे व्यस्त समयें भी आप इतनी विशाल संख्या में यहां आए हैं, समस्तीपुर का जाे ये माहाैल है, मिथिला का जाे मूड है उसने पक्का कर दिया है- नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी एनडीए सरकार.पीएम माेदी ने कहा कि आज का दिवस मेरे जीवन का अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस है. यहां आने से पहले मैं कर्पूरी ग्राम गया था, वहां मुझभारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी काे श्रद्धापूर्वक उन्हें नमन करने का अवसर मिला.