इस सप्ताह कर्क राशि वालाें के लिए यह सप्ताह चुनाैतियाें और अवसराें का मिश्रण लाएगा. कार्यक्षेत्र में बाधाएं आ सकती हैं, पर धैर्य और संयम से उन्हें पार किया जा सकता है. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, सप्ताह के अंत तक कार्यक्षेत्र में कुछ नए अवसर प्राप्त हाेंगे और पुराने विवाद हल हाे सकते हैं. आपके प्रयासाें का सकारात्मक परिणाम सामने आएगा.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह कर्क राशि के जातकाें काे कैरियर में स्थिरता मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत काे सराहना मिलेगी और वरिष्ठाें का सहयाेग बना रहेगा. व्यवसाय में नए क्लाइंटस मिलने की संभावना है. नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए प्राेजेक्ट पर ध्यान केंद्रित करना फायदेमंद रहेगा.
रिलेशनशिप : रिश्ताें में मधुरता आएगी. परिवार के साथ संबंध मजबूत हाेंगे. जीवनसाथी के साथ मेलजाेल बढ़ेगा. अविवाहित लाेगाें के लिए प्रेम संबंध बनने के संकेत हैं. पुराने मतभेद खत्म हाेंगे. बच्चाें से संबंधित सुखद समाचार मिल सकता है. सामाजिक समाराेहाें में भाग लेने का माैका मिलेगा.
हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन थकावट से बचें. पेट संबंधी समस्याएं हाे सकती हैं. तनाव काे नियंत्रित करने के लिए ध्यान और याेग करें.खानपान का विशेष ध्यान रखें और तैलीय भाेजन से परहेज करें.
लकी डेट : 26, 31, 01
कलर : लाल, पीला, गुलाबी
लकी दिन : मंगलवार, गुरुवार, रविवार
सावधानी : अति भावुक हाेने से बचें. किसी विवाद में न पड़ें. आर्थिक मामलाें में सावधानी बरतें. वाहन चलाते समय सतर्कता आवश्यक है.
उपाय : साेमवार काे भगवान शिव काे बेलपत्र अर्पित करें और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.