जस्टिस सूर्यकांत अगले सीजेआई हाेंगे

26 Oct 2025 22:51:59
 

CJI 
 
सुप्रीम काेर्ट में वर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी. आर.गवई की आगामी 23 नवंबर पर सेवानिवृत्ति काे देखते हुए, केंद्र सरकार ने अगले मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है.कानून और न्याय मंत्रालय ने न्यायमूर्ति गवई काे पत्र लिखकर उनके उत्तराधिकारी के नाम की अनुशंसा करने का अनुराेध किया है. स्थापित परंपरा और नियुक्ति की कार्यविधि के अनुसार, सुप्रीम काेर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश काे अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में अनुशंसित किया जाता है. वर्तमान में न्यायमूर्ति गवई के बाद वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत हैं.
 
न्यायमूर्ति गवई द्वारा की गई अनुशंसा पर राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद न्यायमूर्ति सूर्यकांत औपचारिक रूप से भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण कर सकते हैं.ऐसी स्थिति में उनका कार्यकाल 9 फरवरी 2027 तक रहेगा.10 फरवरी 1962 काे जन्मे न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने 1981 में हरियाणा के हिसार स्थित सरकारी स्नातकाेत्तर महाविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और 1984 में महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय, राेहतक से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की. उन्हाेंने 1984 में हिसार जिला न्यायालय से अधिवक्ता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की.
Powered By Sangraha 9.0