पूर्व नगरसेवक विनाेद मिश्रा द्वारा बाढ़ पीड़िताें काे पांच लाख की मदद

26 Oct 2025 13:01:34
 
 

CM 
मुंबई मनपा में भाजपा के गुट नेता और पूर्व नगरसेवक विनाेद मिश्रा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके सरकारी निवास ‘वर्षा’ पर मुलाकात की. इस दाैरान उन्हाेंने मुख्यमंत्री काे दिवाली की शुभकामनाएं दीं और ‘दी मालाड सहकारी बैंक लिमिटेड’ की ओर से मुख्यमंत्री सहायता काेष में 5 लाख रुपए का चेक साैंपा.दी मालाड सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन के रूप में कार्यरत विनाेद मिश्रा ने बताया कि यह राशि महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्राें में आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लाेगाें की मदद के लिए दी जा रही है. गाैरतलब है कि विनाेद मिश्रा अपने तेजतर्रार और बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. उन्हाेंने उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दाैरान कई भ्रष्टाचार और अनियमितताओं काे उजागर किया था. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व युवा माेर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रकाश वकानी भी माैजूद थे.
Powered By Sangraha 9.0