स्मृति और प्रतिका की 212 रनाें की साझेदारी

26 Oct 2025 12:31:58
 
 

cricket 
भारत ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नवी मुंबई में तीन विकेट के नुकसान पर 340 रन बनाए. यह स्काेर महिला विश्व कप में भारत का सबसे बड़ा स्काेर है.इससे पहले भारत ने इसी टूर्नामेंट में विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 330 रन बनाए थे.यह महिला वनडे में किसी भी टीम का न्यूज़ीलैंड के खिलाफदूसरा सबसे बड़ा स्काेर भी है. सबसे बड़ा स्काेर इंग्लैंड का है. उन्हाेंने 2021 में कैंटबरी में 347 रन बनाए थे. स्मृति मंधाना के अब वनडे में 14 शतक हाे गए हैं. यह महिला क्रिकेट में दूसरे सबसे ज़्यादा हैं. इस सूची में अब सिर्फ मेग लैनिंग ही उनसे आगे हैं. उनके नाम 15 शतक हैं.मंधाना अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपाें में 17 शतक तक पहुंच चुकी हैं. यह महिला क्रिकेट में लैनिंग के बराबर है और सबसे ज़्यादा भी हैं.
 
प्रतीका रावल ने 23 पारियाें में अपने 1000 रन पूरे किए. वह महिला वनडे में सबसे तेज 1000 रन तक पहुंचने वाली बल्लेबाज बनी हैं और 1988 में लिंडसे रीलर द्वारा बनाए गए रिकाॅर्ड की बराबरी की है.मंधाना ने वनडे में ओपनिंग करते हुए 5194 रन बनाए हैं. यह महिला वनडे में किसी भी सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं. इससे पहले यह रिकाॅर्ड सूज़ी बेट्स के नाम था. उनके नाम 5088 रन थे. मंधाना और रावल के बीच पहले विकेट के लिए 212 रनाें की साझेदारी हुई. यह महिला विश्व कप में भारत की किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले 2022 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चाैथे विकेट के लिए मंधाना और हरमनप्रीत काैर ने 184 रन जाेड़े थे.यह महिला वनडे में किसी भी टीम की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी भी है. इससे पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2012 में इंग्लैंड की सारा टेलर और लिडिया ग्रीनवे के बीच तीसरे विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी हुई थी.
 
महिला विश्व कप तीन बार ऐसा हुआ है, जब दाेनाें ओपनराें ने एक ही पारी में शतक बनाए हैं. इंग्लैंड की लिन थाॅमस और इनिड बेकवेल ने 1973 में इंटरनेशनल इलेवन के खिलाफ यह कारनामा किया था. ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर और रूथ बकस्टीन ने 1988 में नीदरलैंड्स के खिलाफ भी यह कारनामा किया था. मंधाना और रावल के बीच सात शतकीय साझेदारी हुई हैं. यह महिला वनडे में किसी भी जाेड़ी द्वारा भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा हैं.उन्हाेंने मिताली राज और पूनम राउत की सात शतकीय साझेदारियाें की बराबरी की है.इन सात में से पांच शतकीय साझेदारियां 2025 में आई हैं. यह किसी भी जाेड़ी द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा हैं. इससे पहले यह रिकाॅर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क और लीज़ा काइटली के नाम था.
Powered By Sangraha 9.0