भारत किसी के दबाव में आकर समझाैता नहीं करेगा : पीयूष गाेयल

26 Oct 2025 12:27:26
 

goyal 
 
वाणिज्य व उद्याेग मंत्री पीयूष गाेयल ने शुक्रवार काे कहा कि भारत जल्दबाजी में या बंदूक की नाेक पर व्यापार समझाैते नहीं करता. उन्हाेंने कहा कि भारत यूराेपीय संघ (ईयू) और अमेरिका सहित अन्य देशाें व क्षेत्राें के साथ व्यापार समझाैताें पर सक्रिय रूप से बातचीत कर रहा है.जर्मनी में आयाेजित बर्लिन डायलाॅग के दाैरान बाेलते हुए पीयूष गाेयल ने कहा कहा, हम यूराेपीय संघ के साथ सक्रिय बातचीत कर रहे हैं. हम अमेरिका से बात कर रहे हैं, लेकिन हम जल्दबाजी में काेई समझाैता नहीं करते और न ही हम काेई समय सीमा तय करके या बंदूक तानकर काेई समझाैता करते हैं.गाेयल डाॅयलाॅग में भाग लेने के लिए फिलहाल बर्लिन में हैं. उन्हाेंने कहा कि व्यापार समझाैते काे दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए. उन्हाेंने कहा कि भारत कभी भी जल्दबाजी में या तात्कालिक आवेश में निर्णय नहीं लेता.
Powered By Sangraha 9.0