जीएसटी अधिकारी टै्नस पेयर्स से अच्छा व्यवहार करें

    26-Oct-2025
Total Views |
 
 
 

GST 
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार के जीएसटी अधिकारीयाें काे नसिहत देते हुए कहा की वे टै्नस पेयर्स से अच्छा व्यवहार करें. सीतारमण गाजियाबाद में सीजीएसटी भवन के उद्धाटन कार्यक्रम में बाेल रही थी. उन्हाेंने कहा की- करदाताओं से संबंध सुधारे, समस्याओं काे उलझाने की बजाय उन्हें सुलझाएं, व्यापारियाें काे मुकदमें बाजी के झंझटाें से मुक्त करके मामलाें काे जल्द से जल्द निपटाएं. वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने जीएसटी अधिकारियाें काे करदाताओं से साथ विनम्र और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करने के लिए कहा. सीतारमण ने कहा कि शिकायताें के त्वरित समाधान और रजिस्ट्रेशन मंजूरी की प्रक्रिया तेज करने के लिए तकनीक का प्रभावी इस्तेमाल किया जाए.
 
उन्हाेंने क्षेत्रीय इकाइयाें से व्यापार सुगमता काे बढ़ावा देने के लिए सक्रिय कदम उठाने काे कहा.सीतारमण ने अधिकारियाें काे व्यापारियाें के साथ संवाद सुधारने की सलाह देते हुए कहा कि आपके और व्यापारी के बीच काेई लाेहे की दीवार नहीं है, सिर्फ हवा की पतली परत है. आप समझ सकते हैं कि दिक्कत कहां है, बजाय इसके कि उसे और उलझाया जाए. गाजियाबाद में सीजीएसटी भावन के उद्घाटन के अवसर पर बाेलते हुए मंत्री ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बाेर्ड (सीबीआईसी) के अधिकारियाें के विरुद्ध किसी भी अनुशासनात्मक कार्यवाही काे समय पर पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया.