सिंह

26 Oct 2025 22:36:15
 
 

Horoscope 
इस सप्ताह सिंह राशि वालाें के लिए यह सप्ताह सफलता, सम्मान और नई जिम्मेदारियाें का समय रहेगा. कार्यक्षेत्र में मेहनत और नेतृत्व क्षमता से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.आर्थिक स्थिति में सुधार हाेगा और निवेश लाभकारी रहेंगे. सप्ताह के दाैरान आपके प्रयासाें का प्रतिफल मिलेगा और पुराने कार्याें में सुधार संभव हाेगा.
 
 कैरियर/बिजनेस: इस सप्ताह सिंह राशि वालाें के लिए कार्यक्षेत्र में चुनाैतियां आ सकती हैं, लेकिन आपकी नेतृत्व क्षमता इन पर विजय पाने में मदद करेगी. नाैकरीपेशा लाेग किसी नए प्राेजेक्ट में शामिल हाे सकते हैं, जिसमें सफलता मिलेगी. व्यापार में विस्तार के अवसर मिलेंगे, लेकिन समझदारी से निर्णय लें.
 
 रिलेशनशिप : रिश्ताें में मधुरता बनी रहेगी. जीवनसाथी और परिवार के साथ समय बिताने से मन प्रसन्न हाेगा. प्रेम संबंधाें में उत्साह रहेगा, लेकिन किसी बात काे लेकर विवाद हाे सकता है, इसलिए धैर्य से काम लें. सामाजिक आयाेजनाें में भाग लेने से नए मित्र बनेंगे. पुराने मतभेद दूर हाेंगे.
 
 हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन तनाव और थकान से बचें. नियमित व्यायाम और सही आहार से ऊर्जा बनी रहेगी. सिरदर्द या अनिद्रा की समस्या हाे सकती है. याेग और ध्यान से मानसिक शांति मिलेगी.
 
 लकी डेट : 26, 31, 01
 
 कलर : लाल, पीला, गुलाबी
 
 लकी दिन : मंगलवार, गुरुवार, रविवार
 
 सावधानी : क्राेध और अहंकार पर नियंत्रण रखें. किसी भी मामले में जल्दबाजी न करें. वाहन चलाते समय सावधानी आवश्यक है.
 
 उपाय: रविवार काे सूर्य भगवान काे जल अर्पित करें और ॐ सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें. केसरिया वस्त्र पहनें या दान करें.
 
 
Powered By Sangraha 9.0