तुला

26 Oct 2025 13:18:55
 

Horoscope 
 
इस सप्ताह तुला राशि वालाें के लिए यह सप्ताह चुनाैतीपूर्ण परिस्थितियां और अवसर दाेनाें लेकर आएगा. कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां और परियाेजनाएं सामने आएंगी. आर्थिक दृष्टि से सप्ताह सामान्य रहेगा, खर्चाें में सतर्क रहें. सप्ताह के दाैरान प्रयासाें का परिणाम मिलेगा और नए कार्याें में सफलता संभव है.
 
 कैरियर/ बिजनेस: इस सप्ताह तुला राशि के जातकाें काे कैरियर में महत्वपूर्ण बदलाव देखने काे मिलेंगे. किसी नए प्राेजेक्ट या पदाेन्नति का माैका मिल सकता है. कामकाज में आपके प्रयासाें काे मान्यता मिलेगी. पुराने कर्ज या फंड का निपटान हाेगा. विद्यार्थियाें काे पढ़ाई में मन लगाना हाेगा.
 
 रिलेशनशिप : रिश्ताें में मेलजाेल और समझ बढ़ेगी. परिवार और दाेस्ताें के साथ संबंध बेहतर हाेंगे. प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे.अविवाहित जातकाें काे नया रिश्ता मिल सकता है. परिवार में किसी बात काे लेकर मतभेद हाे सकते हैं, लेकिन संवाद से हल निकलेगा. सामाजिक गतिविधियाें में भागीदारी बढ़ेगी.
 
 हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. सिरदर्द या तनाव की संभावना है, इसलिए आराम करें. खानपान का ध्यान रखें. याेग और ध्यान से मन शांत रहेगा. नींद पूरी करें. हल्की-फुल्की सैर फायदेमंद रहेगी.
 
 लकी डेट : 27, 29, 30
 
 कलर : हरा, नीला, क्रीम
 
 लकी दिन : बुधवार, शुक्रवार, शनिवार
 
 सावधानी : किसी विवाद में न पड़ें. पैसाें के मामलाें में सावधानी बरतें. वाहन चलाते समय सतर्क रहें. जल्दबाजी में काेई फैसला न लें. अनावश्यक खर्च से बचें.
 
 उपाय: शुक्रवार काे भगवान शुक्र काे फल और फूल अर्पित करें. नीले रंग के वस्त्र या मिठाई दान करें. ॐ श्रां श्रीं श्रीं शुक्राय नमः मंत्र का जाप करें.
Powered By Sangraha 9.0